यूपी में थम गई बारिश लेकिन दिल्ली में अभी भी उमस जारी, जानें कैसा होगा बाकी जगहों का मौसम

Weather rainyWeather rainy

दशहरा बीत चुका है लेकिन मैदानी इलाकों से ठंड अभी भी गायब है। लोगों को अभी भी रात में एसी चलाने की जरूरत पड़ रही है। हालांकि पहाड़ी इलाकों में हल्की ठंड शुरू हो गई है। जिसके चलते वहां के लोगों ने शॉल और स्वेटर निकाल लिए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक कल तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश हो सकती है। आइए जानते हैं कल कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी बताया जा रहा है। सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना है। शनिवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान के करीब था। आने वाले दिनों में दिन का तापमान 33-34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 155 के साथ मध्यम श्रेणी में बना हुआ है।

अगले दो दिन यूपी में मौसम साफ रहेगा

उत्तर प्रदेश में बारिश का मौसम खत्म होने के बाद मौसम बदल गया है। दिन में धूप खिल रही है और रात में हल्की ठंड महसूस हो रही है। हालांकि बादलों की आवाजाही जारी रह सकती है। तापमान के आंकड़ों से पता चलता है कि पश्चिमी यूपी में रातें तुलनात्मक रूप से ठंडी होती जा रही हैं। जिससे लोगों को हल्की ठंड का भी एहसास हो रहा है।

राजस्थान में नहीं थम रही बारिश

राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। पश्चिमी विक्षोभ के आने से दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में मेघगर्जन और हल्की से मध्यम बारिश होगी। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार कल जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर और जयपुर संभाग और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

Recent Posts
whatsapp