पटना | 21 अप्रैल 2025: बिहार में बीते कुछ दिनों से राहत देने वाली आंधी और बारिश का सिलसिला अब थम चुका है। अब राज्य में मौसम ने करवट ली है और भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है। आसमान पूरी तरह साफ है, तेज धूप पड़ रही है और पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। तापमान कई जिलों में 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है, जिससे लोगों को अब चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
IMD ने दी चेतावनी, बढ़ेगा तापमान
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके साथ ही लू चलने की भी संभावना जताई गई है, जिससे खासकर दोपहर के समय लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होगी।
क्या कहती है मौसम विभाग की तकनीकी रिपोर्ट?
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार:
- पश्चिमी विक्षोभ अब मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में सक्रिय है।
- एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका मध्य पाकिस्तान से होते हुए झारखंड और उत्तर गंगीय पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है, जो समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर तक मौजूद है।
- वहीं, मध्य असम और उत्तर बांग्लादेश के ऊपर भी ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो मौसम में हल्की अस्थिरता बनाए रखेगा।
हालांकि, इन परिस्थितियों के बावजूद बारिश की संभावना बेहद कम है और फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा।