वर्ल्ड कप 2023 को लेकर भारत अपना पहला वार्म अप मुकाबला इंग्लैंड के साथ खेल रहा है। वर्ल्ड कप से पहले वार्म अप मैच को अपने नाम करने के लिए भारतीय टीम अपनी कमर कस चुकी है। वहीं, इंगलैंड भी इसको लेकर पूरी तरह से तैयार है। भारत के लिए इस मुकाबले को अपने नाम करना इतना आसान नहीं होगा। यह मैच 30 सितंबर दोपहर 2 बजे से खेला जा रहा है। भारत इस मैच को हर कीमत पर अपनी झोली में डालने की कोशिश करेगा, ताकि वर्ल्ड कप से पहले चैंपियन टीम को हराकर वर्ल्ड कप के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर सके। इससे फैंस और खिलाड़ियों को भी काफी एनर्जी मिलेगी। बता दें कि यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
यहां पढ़ें मैच के Live Updates…
- गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम पर मैच शुरू होने से पहला बारिश शुरू हो गई है। ऐसे में मुकाबला समय पर शुरू नहीं हो सका है।
भारत ने किया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
पहला वार्म अप मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा ने कहा कि बैटिंग चुनने का कोई विशेष कारण नहीं है। यहां काफी गर्मी है, इसलिए हम चाहते हैं कि हमारे गेंदबाज दूसरी पारी तक तरोताजा रह सके। उन्होंने कहा कि हमें अभी अच्छा क्रिकेट खेलना है। हमने हाल ही में 7 या 8 मैच खेले हैं, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि खिलाड़ी 8 अक्टूबर तक तरोताजा रहें।
भारत का स्क्वाड- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी
इंग्लैंड का स्क्वाड- डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, रीस टॉपले, मार्क वुड