भागलपुर,अररिया समेत बिहार के 6 जिलों में बारिश, अगले 4 दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

whatsapp image 2023 09 30 at 92838 am 1696046340 e1696055739845

बिहार के 19 जिलों में आज बारिश के आसार हैं। गया, शेखपुरा, जमुई, सुपौल, मुंगेर और खगड़िया में शनिवार सुबह बारिश हुई। अररिया में हवा के साथ हल्की-हल्की बारिश हुई है। भागलपुर में तेज बारिश शुरू हो गई है। पटना में भी सुबह से बादल छाए हुए हैं।

मौसम विभाग ने पटना, गया, भागलपुर, कैमूर, रोहतास, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, लखीसराय, जमुई, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

बारिश के साथ आकाशीय बिजली को लेकर भी अलर्ट है। बीते 24 घंटे में 37.8 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज सबसे गर्म जिला रहा। वहीं 1 अक्टूबर से मौसम एक बार फिर से पूरी तरीके से करवट बदल लेगा।

1-4 अक्टूबर 2023 के दौरान बारिश की गतिविधि में बढ़ोतरी होने की संभावना है। खासकर इस दौरान राज्य के दक्षिणी भाग के जिलों के अनेक स्थानों और उत्तर-पूर्वी भाग के जिलों के कुछ स्थानों मे भारी से बहुत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। साथ ही साथ इस दौरान राज्य में मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली की भी संभावना है।

अगले चार दिन अच्छी बारिश होने की उम्मीद

भारत मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि राज्य में 29 सितम्बर 2023 से पूर्वोत्तर और इससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र चक्रवाती परिसंचरण के साथ समुद्र तल से औसत 7.6 किमी ऊपर तक स्थित है।

इसके अगले 48 घंटों के दौरान चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र में परिवर्तित होकर उत्तर-पश्चिम की ओर उत्तरी ओडिशा और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से बिहार में 1 अक्टूबर से भारी बारिश होगी।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts