पटनाःमौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे में आसमान में आंशिक बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई. तापमानमें 1-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और ठंड बढ़ी हुई महसूस की गई. शुक्रवार को प्रदेश में सवार्धिक अधिकतम तापमान मोतिहारी का 32.5 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान भी मोतिहारी का ही 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पटना का न्यूनतम तापमान 19.6 सेल्सियस: शुक्रवार को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि आज शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों का अनुसार आज दो दिसंबर को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है और पारा 2-3 डिग्री तक लुढ़क सकता है।
अगले 24 घंटे में क्या होगा मौसम का हालःअगले 24 घंटे में राज्य के उत्तर- पश्चिम और दक्षिण पश्चिम भागों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. सुबह और शाम कोहरे छाए रहेंगे. इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान आने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी अंडमान सागर में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. जो उत्तर-पश्चिम की ओर लगातार बढ़ रहा है. जिसका असर बंगाल की खाड़ी में होगा. यही वजह के बिहार में भी अचानक सर्दी बढ़ गई है, अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।
अगले 5-6 दिनों तक मौसम का हालः बिहार में अगले 5-6 दिनों में अधिकतम तापमान 26-30 डिग्री सेल्सियस और न्यूमतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. हवा में आर्द्रता लगभग 18-33% रहेगी, जो 7-9 कीमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इस बीच हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. यानी दिसंबर के पहले सप्ताह से ही पूरे प्रदेश में सर्दी बढ़ने का अनुमान है।