शेखपुरा में आसमान से बरसी आफत, बिजली गिरने से 2 बच्चों की मौत, महिला समेत 3 झुलसे

GridArt 20230630 131312715

बिहार में लगातार हो रही बारिश की वजह से जहां लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है वहीं अब आसमान से बरसी आफत की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. बिहार के शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड के चकंदरा पंचायत के राजोपुर गांव में 8 साल का लड़का आसमानी बिजली की चपेट में आ गया जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं जिले के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव में ठनका गिरने से एक 12 साल के बच्ची की मौत हो गई. जबकि बच्ची की मां दौलती देवी बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई. इसके साथ ही दो और लोग घायल हुए हैं. बच्ची की पहचान बिपाशा कुमारी के रूप में हुई है।

घायलों को नालंदा के पावापुरी और बिहार शरीफ के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि ये सभी लोग मवेशी चराने के लिए खेत की तरफ गए थे. तेज बारिश और बिजली चमकने के बाद एक झोपड़ी में छुप गए तभी वहां ठनका गिरा और 12 साल की बच्ची बिपाशा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग इसकी चपेट में आकर घायल हो गए।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.