बिहार में लगातार हो रही बारिश की वजह से जहां लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है वहीं अब आसमान से बरसी आफत की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. बिहार के शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड के चकंदरा पंचायत के राजोपुर गांव में 8 साल का लड़का आसमानी बिजली की चपेट में आ गया जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं जिले के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव में ठनका गिरने से एक 12 साल के बच्ची की मौत हो गई. जबकि बच्ची की मां दौलती देवी बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई. इसके साथ ही दो और लोग घायल हुए हैं. बच्ची की पहचान बिपाशा कुमारी के रूप में हुई है।
घायलों को नालंदा के पावापुरी और बिहार शरीफ के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि ये सभी लोग मवेशी चराने के लिए खेत की तरफ गए थे. तेज बारिश और बिजली चमकने के बाद एक झोपड़ी में छुप गए तभी वहां ठनका गिरा और 12 साल की बच्ची बिपाशा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग इसकी चपेट में आकर घायल हो गए।