बिहार में बारिश का दौर फिर से शुरू, अगले चार दिनों के लिए अलर्ट जारी, लोगों को गर्मी से राहत

GridArt 20240520 134401859 1

बिहार में धीरे-धीरे मॉनसून प्रवेश कर रहा है. मौसम विभाग की तरफ से आज से 24 मई तक के लिए बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश का तापमान भी 45 डिग्री पहुंच चुका है. ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिल रही है. विभाग ने प्रदेश में 20 मई को बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे लोकसभा के पांचवे चरण के मतदान के लिए घरों से निकलने में लोगों को आसानी हो रही है।

बिहार में बारिश: कुछ दिनों पहले हुई जोरदार बारिश ने लोगों की परेशानियों को कम कर दिया था. गर्मी से त्राहिमाम कर रहे लोगों ने बारिश का खूब आनंद उठाया. वहीं कल से अगले तीन-चार दिनों तक बारिश का मौसम बना रहेगा. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि ‘गर्मी भले ही लोगों को परेशान करती हो लेकिन प्री मानसून की बारिश लोगों की जान लेती है. ठनका गिरने की संभावना बढ़ जाती है. इसीलिए बारिश के दौरान घर से बाहर ना निकलें. पेड़ के नीचे तो भूलकर भी खड़े ना रहें.’

आज इन जिले में बारिश का अलर्ट: बता दें कि 20 मई को मधुबनी जिले में बारिश भी दर्ज की गई. वहीं आज के लिए पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सुपौल, सीतामढ़ी, अररिया, मधुबनी, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार समेत 14 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं सारण, मुंगेर, भागलपुर, बांका, खगड़िया, भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद और जमुई में हॉट डे की स्थिति बनी रहेगी।

बारिश की वजह से तापमान में गिरावट: बहरहाल बिहार में फिलहाल हॉट डे की स्थिति बनी हुई है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बक्सर में 44.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम में बदलाव की वजह से कुछ जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts