बेतिया: पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट से राजद के उम्मीदवार राजन तिवारी हो सकते हैं. राजन तिवारी आरजेडी की टिकट से बेतिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. मिली जानकारी के अनुसार आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से राजन तिवारी की बातचीत हुई है।
बेतिया से राजन तिवारी हो सकते हैं RJD प्रत्याशी: सूत्रों की मानें तो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राजन तिवारी को आश्वासन भी दिया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट से राजन तिवारी राजद के उम्मीदवार हो सकते हैं. हाल ही में बीजेपी में शामिल हुये राजन तिवारी अब बेतिया लोकसभा से राजद की टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं।
लालू यादव और राजन तिवारी की हुई बात: राजन तिवारी ने लालू यादव से बातचीत की है. बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल के खिलाफ राजद राजन तिवारी को मैदान में उतारने जा रही है. राजन तिवारी राजद की टिकट से चुनाव लड़ेंगे, जिसकी राजन तिवारी ने खुद पुष्टि की है. राजन तिवारी ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव से बात हुई है. इस बार पार्टी मौका देगी तो बेतिया लोकसभा चुनाव लड़ूंगा और बीजेपी को वहां से उखाड़ फेंकूंगा।
डॉ. संजय जायसवाल के खिलाफ ठोकेंगे ताल: बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में भी राजन तिवारी ने राजद की टिकट से चुनाव लड़ने का दावा किया था और वह लगातार फील्ड में भ्रमण कर रहे थे. लोगों से मिल रहे थे. लेकिन लास्ट समय पर यहां का लोकसभा सीट रालोसपा के खाते में चला गया. जिस कारण राजन तिवारी चुनाव नहीं लड़ पाए. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अगर इस बार महागठबंधन में सब कुछ सही रहा तो राजद के तरफ से बेतिया लोकसभा सीट से राजन तिवारी उम्मीदवार हो सकते हैं और डॉ. संजय जायसवाल के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं।