राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं। बीते दिन उन्हें जेल में बंद आरोपी ने मारने की धमकी दी। वहीं, अब खबर आई है कि बीते मंगलवार को जब वह दिल्ली गए थे तब उनके कमरे में आग लग गई थी। आधी रात के सीएम के कमरे में आग लगी जिसके बाद उन्हें बेल बजाकर सिक्योरिटी स्टाफ को बुलाना पड़ा था। तब आनन-फानन में आग को बुझाया गया। इस मामले की जांच के लिए कमेटी भी गठित कर दी गई है।
कैसे हुआ हादसा?
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात सीएम भजनलाल दिल्ली में थे। रात को वो दिल्ली में जोधपुर हाउस में ठहरे हुए थे। उनके रूम में लगे हीटर के इलेक्ट्रिक प्लग में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी। 2 बजे रात्रि में प्लग से धुआं निकलना शुरू हुआ था ,जिसे देख सीएम ने बेल बजाई तो सिक्योरिटी स्टाफ ने आग बुझाई। इस मामले में एक जूनियर इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है।
जान से मारने की धमकी भी मिली
राजस्थान के नवनर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पुलिस कंट्रोल रूम में सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी भरा फोन आया। पुलिस ने आनन-फानन में कॉल करने वाले की लोकेशन ट्रेस की तो पता लगा कि फोन तो जेल से किया गया था। इस मामले में जेल प्रशासन के दो वार्डन सस्पेंड कर दिए गए हैं।
जयपुर सेंट्रल जेल से मिली धमकी
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी भरा कॉल जयपुर सेंट्रल जेल से आया था। लोकेशन से मिली जानकारी के अनुसार, पता लगा कि धमकी देने वाला आरोपी पोक्सो एक्ट के तहत सेंट्रल जेल में सजा काट रहा कैदी है। वह बीते 5 सालों से जेल में बंद है और उसका मेंटल हॉस्पिटल से इलाज भी चल रहा है।