RailwaysBhagalpur

15 जनवरी से भागलपुर-जमालपुर होकर चलेगी राजधानी EXP, रेलवे ने तेजस का टाइम टेबल किया जारी

Google news

15 जनवरी 2024 से नए रूट बदलकर जमालपुर-भागलपुर रास्ते चलने वाली अगरतला आनंदविहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर रेल प्रशासन ने टाइम टेबल जारी किया है।

अगरतला से आनंदविहार के बीच कुल 17 स्टेशनों पर ठहराव तय किया गया है। ट्रेन आगामी 16 जनवरी को जमालपुर, भागलपुर, किऊल और पटना के रास्ते सप्ताह में एक दिन ही गुजरेगी। ट्रेन 20502 आनंदविहार अगरतला तेजस राजधानी साप्ताहिक एक्सप्रेस हर बुधवार को आनंदविहार से शाम 7.50 बजे खुलेगी। कानपुर रात 12.35 बजे, पंडित दीनदयाल सुबह दूसरे दिन 4.42 बजे, पटना सुबह 7.55 बजे, जमालपुर 11.35 बजे, जमालपुर शाम 7.25 बजे, पटना रात 10.10 बजे पहुंचेगी। पटना से खुलने के बाद ट्रेन पंडित दीनदयाल रात 1.25 बजे, कानपूर दूसरे दिन सुबह 5.30 बजे पहुंचेगी।

भागलपुर ग्रेड ए-1 स्टेशन है और यहां से राजधानी एक्सप्रेस चलाने की मांग पिछले दो दशक से हो रही थी। राजधानी एक्सप्रेस में बाकायदा बुकिंग जारी है और पहले कुछ दिनों का टिकट वेटिंग में मिल रहा है। यह साप्ताहिक ट्रेन होगी जो अगरतला से भागलपुर होते हुए आनंद विहार टर्मिनल तक जाएगी। बहरहाल अब राजधानी में सफर का सपना तो साकार हो जाएगा लेकिन बंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेन का इंतजार रहेगा। रेल सूत्रों की मानें तो इसके लिए भी फिजिबिलिटी आदि की प्रक्रिया हुई है।

भागलपुर होकर चलने वाली अगरतला-आनंद विहार टर्मिनल सप्ताहिक (20501/20502) तेजस राजधानी एक्सप्रेस के लिए 120 दिन पहले ही बुकिंग शुरू हो गई थी। आज की तारीख में 16 जनवरी के लिए थ्री एसी में वेटिंग 5, टू एसी में वेटिंग 2 और वन एसी में वेटिंग 4 है। इसी तरह आगे की तिथियों में भी काफी टिकट की बुकिंग हो चुकी है।

इस तेजस राजधानी एक्सप्रेस में तत्काल और प्रीमियम तत्काल के साथ डायनामिक फेयर स्लैब का भी प्रावधान है। सामान्य राजधानी एक्सप्रेस के मुकाबले इस तेजस राजधानी एक्सप्रेस के बेस फेयर में पांच प्रतिशत अधिक किराया चुकाना होगा। मालदा रेल मंडल में यह ट्रेन मालदा के बाद सीधे भागलपुर और इसके बाद जमालपुर स्टेशन पर रुकेगी।

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण