अगरतला से भागलपुर होते हुए आनंद विहार टर्मिनल तक जाने वाली 20501 अगरतला-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस मंगलवार को 10 घंटे देरी से भागलपुर पहुंची। ट्रेन मंगलवार शाम 6.25 की जगह दूसरे दिन बुधवार की सुबह 4.27 बजे पहुंची। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ट्रेन अगरतला से ही करीब 8 घंटे देरी से खुली थी। ट्रेन को फकरीग्राम से न्यू कूचबिहार के बीच डाइवर्ट किया गया था।
राजधानी पकड़ने के लिए आनंद विहार जाने वाले यात्री शाम को 3.00 बजे ही भागलपुर स्टेशन पहुंच गए थे। सूचना के बाद भी वे लोग बांका, नवगछिया, सुल्तानगंज कहलगांव समेत आसपास के दूर क्षेत्रों से यात्री पहुंचे थे। ट्रेन इंतजार करने वाले आनंद ने बताया कि वे बांका से आए हैं। उन्हें सुबह 4.27 में ट्रेन का समय था। उस वक्त कोई ट्रेन नहीं थी।
सड़क मार्ग से भी आने में वाहन नहीं मिलने से परेशानी होती है। इस कारण एक दिन पहले ही स्टेशन पहुंचना पड़ा। देरी होने से उन्हें स्टेशन पर ही रात गुजारनी पड़ी। इसी तरह लेख पीरपैंती से आए सुनील कुमार की भी यही समस्या थी।