राजधानी तेजस 11 तो संपूर्ण क्रांति 7 घंटे लेट, बिहार में कोहरे के कारण ट्रेन की स्पीड पर ब्रेक

GridArt 20240125 113758722

राजधानी पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. शीतलहर और कोहरे के कारण लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. घने कोहरे के कारण सड़क यातायात के साथ-साथ रेल राजमार्ग भी प्रभावित हो रहा है. रोजाना ट्रेनों के लेट होने से रेल यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है. आज गुरुवार को भी पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनें 5 घंटे से लेकर 10 घंटे विलंब चल रही हैं।

तेजस राजधानी 11 घंटे लेटः 12394 नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 7 घंटा लेट है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 6:35 बजे है. यह गाड़ी लगातार लेट आ रही है. 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 11घंटा लेट है.पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 4:40 बजे है।

दिल्ली हावड़ा सुपर फास्ट 7 घंटा लेटः 12304 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा सुपर फास्ट 7 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 6:50 में है. 22466 आन्नदविहार मधुपुर बाबा बैद्यनाथ सुपरफास्ट पटना सुपर फास्ट 7 घंटा देरी से चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 00:55 बजे था।

विक्रमशिला सुपरफास्ट 10 घंटा लेटः 12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट अपने निर्धारित समय से 10 घंटा लेट है.पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 2:30 बजे है. 15633 बिकानेर गोहाटी एक्सप्रेस आनंद अपने निर्धारित समय से 3घंटा 30मिनट लेट है.पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 4:10 बजे है।

कोहरे के सामने तकनीक भी बेबसः ट्रेन लेट चलने की यह कोई नई बात नहीं है. हर साल ठंड के मौसम शुरू होने के साथ ट्रेन लेट होने का सिलसिला शुरू हो जाता है. ठंड और कोहरे को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के तरफ से रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग कराई जाती है, तो वही ट्रेनों की रफ्तार धीमी ना हो इस पर भी फोकस किया जाता है. इसके बावजूद भी ट्रेनों के विलंब होने का सिलसिला नहीं रूक रहा है. इस मौसम में कोहरे के सामने तकनीक भी बेबस हो गई है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.