बिहार में कोहरे के कारण ट्रेन लेट चल रही है. पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार में पहुंचने वाली अधिकांश ट्रेन 5 से 10 घंटे तक विलंब से पहुंच रही है. पूर्व मध्य रेलवे का सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन में शामिल पटना जंक्शन पहुंचने वाली दर्जनों ट्रेन रोजाना देरी से पहुंच रही है, जिसका खामियाजा रेल यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. रेलयात्री ट्रेनों की तरह बेबस हो गए हैं. कोहरे के कारण ट्रेन स्पीड नहीं पकड़ रही है, जिस वजह से रेल यात्री ट्रेनों के इंतजार में ठंड में ठिठुरते नजर आ रहे हैं।
बिहार में कोहरे के कारण ट्रेन लेट
देश की राजधानी दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना को जोड़ने वाले अधिकांश ट्रेन विलंब से चल रही है. सुपरफास्ट राजधानी और तेजस के अलावे संपूर्ण क्रांति भी विलंब से चल रही है. नई दिल्ली राजेंद्र नगर तेजस राजधानी सुपरफास्ट 9 घंटे की देरी चल रही है. नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 9 घंटे विलंब से चल रही है. नई दिल्ली इस्लामपुर मगध सुपरफास्ट भी 5 घंटे की देरी से चल रही है।
बिहार में देर से चलने वाली ट्रेनों की सूची
हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा सुपरफास्ट 16 घंटे विलंब से चल रही है. इसी तरह हावड़ा-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस 18 घंटे, मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 5 घंटे, आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 9 घंटे और बीकानेर-गुवाहाटी-बाड़मेर 4 घंटे की देरी से चल रही है. आनंद विहार-मधुपुर-इस्लामपुर सुपर फास्ट 6 घंटे और आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ 3 घंटे विलंब से चल रही है।
ठंड का रेल परिचालन पर असर
ठंड शुरू होने के साथ ट्रेनों का लेट चलना शुरू हुआ है. रेलवे प्रशासन की तरफ से दावा किया गया था कि सुपरफास्ट सभी ट्रेनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाया गया है. फॉग सेफ्टी डिवाइस के जरिए रेलवे ट्रैक पर ट्रेन अपने रफ्तार से चल सकेगी लेकिन रेलवे प्रशासन का दावा खोखला साबित हो रहा है. राजधानी, तेजस, संपूर्ण क्रांति और गरीब रथ के साथ दर्जनों ट्रेनें रोजाना 5 से 10 घंटे विलंब चल रही है।