Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जुबिन के सुरों से सजा राजगीर महोत्सव

ByKumar Aditya

दिसम्बर 22, 2024
20241222 102011

राजगीर। राजगीर महोत्सव की सुरमई शाम सुप्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल के सुरों से सज गयी। शाम साढ़े सात बजे के बाद जुबिन स्टेज पर पहुंचे। उनके स्टेज पर पहुंचते ही दर्शक बेकाबू हो गये। दर्शकों के शोर से पंच पहाड़ियां गूंज उठी।

उन्होंने शाम की शुरुआत मरजावां फिल्म के गाने तुम ही आना… से की। दर्शकों की फरमाईश पर एक से बढ़कर एक सुपरहिट गानों को पेश करते रहें। इसके बाद जुबिन ने एक मुलाकात हो, तुम मेरे पास हो…, पहला नशा, पहला खुमार…, मै जिस दिन भुला दूं तेरा प्यार दिल से…, रातां लंबिया…, मैं तेरे काबिल हूं या तेरे काबिल नहीं…, तेरे मेरे सपने नये…, हमनवा मेरे…जैसे सुपरहिट गाने गाकर दर्शकों में उत्साह का संचार कर दिया। उनकी प्रस्तुतियों ने महोत्सव को जीवंत बना दिया। दर्शक खड़े होकर तालियां बजाते रहे। कई लोग तो अपने सीट पर खड़े होकर नाचने लगे। भीड़ को संभालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *