राजगीर रेल थाना पुलिस ने नई दिल्ली से चलकर राजगीर आई श्रमजीवी सुपरफास्ट ट्रेन (Shramjeevi Superfast Train) के डब्बे से मंगलवार को एक नवजात शिशु का शव को बरामद किया है. यह बरामद तब हुआ जब ट्रेन को यार्ड में लगाया गया था और साफ सफाई के दौरान देखा गया. साफ सफाई कर्मी की नजर जब पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई फिर पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस ने फिलहाल नवजात शिशु का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया. रेल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
श्रमजीवी सुपरफास्ट ट्रेन में पहले भी मिला था शव
बता दें कि इस ट्रेन में यह पहली बार शव नहीं मिला है. कुछ दिन पहले भी नई दिल्ली से राजगीर आई श्रमजीवी सुपरफास्ट ट्रेन से एक युवती का शव शौचालय से मिला था. शव का पोस्टमार्टम कराया गया था, लेकिन आज तक शव की पहचान नहीं हो सका और न ही पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकी. इलाके में चर्चा यह है कि कहीं न कहीं रेल पुलिस की लापरवाही के कारण इस ट्रेन के बोगी से शव की बरामदगी की गई है. इसके साथ ही कई सवालल भी उठ रहे हैं.
नवजात शिशु के शव होने की सूचना मिली थी- रेल पुलिस
इस मामले को लेकर राजगीर रेल थाना प्रभारी रामचंद्र सिंह ने बताया कि सफाई के दौरान ट्रेन डब्बे के शौचालय के पास एक नवजात शिशु के शव होने की सूचना मिली थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सुबह सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है. जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. वहीं, इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं.