मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के कोणार्क मोड़ के पास सालों से से स्थापित राजीव गांधी की प्रतिमा को एक अज्ञात जेसीबी चालक ने लापरवाही के कारण तोड़ दिया। इसके बाद जेसीबी लेकर चालक भाग गया। इसकी जानकारी मिलते ही लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिला प्रशासन और पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया है। सभी लोग जेसीबी चालक पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे है।
मामले में को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रोहित मणि भूषण ने कासिम बाजार थाना में आवेदन देकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया है। आवेदन के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी जेसीबी चालक का पता लगाने में लगी हुई है।
घटना को लेकर लोगों ने बताया कि जेसीबी तेजी से जा रहा था। इस दौरान मोड़ के पास केबल जेसीबी और राजीव गांधी की प्रतिमा में फंस गया। इसके बाद चालक ने ध्यान नहीं दिया और प्रतिमा टूट गई। कासिम बाजार थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।