सीतामढ़ी: बुधवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीतामढ़ी के पुनौरा धाम पहुंचे, जहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं रक्षा मंत्री ने माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम स्थित माता के मंदिर में पहुंचकर मां जानकी से आशीर्वाद लिया. वहीं रक्षा मंत्री का महंत कौशल किशोर दास ने पगड़ी पहना कर स्वागत किया।
राजनाथ सिंह ने पुनौरा धाम में पहुंचने के बाद पहले माता सीता की पूजा अर्चना की. फिर सीता कुंड पहुंचकर आरती भी की. राजनाथ सिंह पहली बार पुनौरा धाम पहुंचे हैं. हेलीकॉप्टर से राजनाथ सिंह सीतामढ़ी पहुंचे. जानकारी के मुताबिक 600 बुद्धिजीवियों को द्वारिका पैलेस में राजनाथ सिंह के द्वारा आज संबोधित भी किया जाएगा।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सीतामढ़ी में अबकी बार कमल खिलेगा. रक्षा मंत्री के इस बयान के बाद कई कयास लगाया जा रहे हैं कि क्या या जदयू की परंपरागत सीट भाजपा की झोली में चली जाएगी. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर भी राजनाथ सिंह के इस दौरे को देखा जा रहा है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि इस समय जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी की विश्वसनीयता बढ़ी है. शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र शेष बचा है, जहां पर कमल का फूल न खिले. मैं आश्वस्त हूं कि मां जानकी की कृपा से सीतामढ़ी में भी कमल का फूल खिलेगा. आपने देखा कि यहां पर जहां सीता मां है, वहां एक तालाब भी है, अगर तालाब मे कुछ खिलेगा तो कमल का फूल ही खिलेगा।