रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल यानी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंच रहे हैं। राजनाथ सिंह शनिवार को रोहतास के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान करेंगे। उनके आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
शनिवार को सुबह 11 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई हैं। रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर केंद्रीय रक्षा विभाग के अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहले ही पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही बिहार सरकार के अधिकारियों की टीमें भी कार्यक्रम स्थल पर कैंप कर रही है।
शुक्रवार को यूनिवर्सिटी कैंपस में बनाए गए हैलीपैड पर एयर फोर्स के हेलिकॉप्टर की ट्रायल लैडिंग हुई। तैयारियों का जायजा लेने जिला प्रशासन एवं पुलिस पदाधिकारियों की टीम लगातार कार्यक्रम स्थल हैलीपैड एवं अन्य सभी स्थानों का दौरा कर रही है। रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।