Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राजनाथ सिंह का ऐलान: साजिशकर्ताओं को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब, भारत की जीरो टॉलरेंस नीति बरकरार

ByKumar Aditya

अप्रैल 24, 2025
rajnath singh

नई दिल्ली, 24 अप्रैल |रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार बेहद गंभीर है और इस कायराना हमले के साजिशकर्ताओं को जल्द ही मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पहले की तरह जारी रहेगी।

राजनाथ सिंह ने कहा, “देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि इस घटना के मद्देनजर भारत सरकार हर वह कदम उठाएगी, जो आवश्यक और उचित होगा। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”


शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
पहलगाम की घटना के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह के साथ एक करीब ढाई घंटे की बैठक में सुरक्षा हालात की गहन समीक्षा की गई।


अमानवीय कृत्य से गहरी पीड़ा, शोक संतप्त परिवारों के साथ सरकार
रक्षा मंत्री ने हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “आतंकियों ने धर्म के नाम पर कायराना हमला किया है, जिससे देश ने कई निर्दोष नागरिकों को खोया। यह अत्यंत अमानवीय कृत्य है, जिसने हम सभी को गहरे दुख में डाल दिया है।”


सख्त कार्रवाई के संकेत
राजनाथ सिंह का यह बयान उस समय आया है जब पूरे देश में पहलगाम हमले को लेकर आक्रोश है और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। सरकार की ओर से साफ संकेत है कि साजिशकर्ताओं और उनके मददगारों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *