भागलपुर के चर्चित प्लॉटर हत्याकांड में अभियुक्त सहित अन्य अभी तक फरार हैं। इधर मृतक प्लॉटर की पत्नी को धमकी भी मिल रही है। प्लॉटर की पत्नी दीपिका ने इसको लेकर वकील के माध्यम से कोर्ट में लिखित शिकायत भी की है। उनका कहना है कि अन्य लोगों के माध्यम से अभियुक्त धमकी दिलवा रहे हैं। केस उठाने और समझौता करने को लेकर धमकी दी जा रही है।
30 मई की रात हबीबपुर थाना क्षेत्र में राकेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना का मुख्य अभियुक्त कुणाल सिंह के अलावा दीपेश, इम्तियाज और सद्दाम फरार हैं। कुणाल सिंह ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दी थी जिसपर कोर्ट ने केस डायरी की मांग की थी। हबीबपुर थानेदार इंस्पेक्टर महाश्वेता सिन्हा ने बताया कि फरार अभियुक्तों के विरुद्ध कुर्की की अनुमति कोर्ट से मिलते ही उसका तामिला कराया जाएगा। गौरतलब है कि फरार अभियुक्तों के विरुद्ध इश्तेहार का तामिला अक्टूबर महीने में ही कराया जा चुका है।