‘मेरे सपने में आए राम, बोले- 22 जनवरी को नहीं आ रहे अयोध्या’, मंत्री तेजप्रताप यादव का बयान
बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव अपने आवास पर डीएसएस के दसवें स्थापना दिवस के मौके पर आज मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने जमकर आरएसएस पर निशाना साधा और कहा कि हमारा धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ समाज के सभी लोगों को जोड़ने के लिए बना है. आरएसएस के तरह नहीं है. उन्होंने कहा कि हमको सपना आया है कि राम जी 22 जनवरी को धरती पर नहीं आयेंगे।
हमको तो राम जी सपना में आकर कहें हैं कि कि यह लोग ढोंगी लोग हैं. सिर्फ यह सपना हमें नहीं आया है. कई शंकराचार्य भी इस बात को कह रहे हैं. आप समझ लीजिए कि भारत मां के चार संतान हैं और चारों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है.”-तेज प्रताप यादव, मंत्री सह संरक्षक डीएसएस
आरएसएस पर तेजप्रताप ने कसा तंज
तेज प्रताप आरएसएस पर तंज करते हुए कई तरह की बातें कही. साथ ही महात्मा गांधी की हत्या की भी चर्चा की और कहा कि महात्मा गांधी की हत्या किसने की थी. यह सब जानते हैं कि किस तरह के लोग वह थे. उन्होंने धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए साफ-साफ कहा कि भाजपा के लोग ढोंग कर रहे हैं. राम जी 22 जनवरी को अयोध्या नहीं आने वाले हैं और राम जी ने हमें सपना दिया है यह बात आप लोग सही से समझ लीजिए।
आरएसएस वाले गांधी जी के हत्यारे
तेज प्रताप ने कहा कि आरएसएस कौन है. गांधी जी का हत्यारा जो नाथूराम गोडसे थे. उनका वह आरएसएस है और किस तरह से आरएसएस के लोग नफरत फैलाते हैं. महात्मा गांधी को मारने वाले आरएसएस के ही लोग थे और वही लोग आज नफरत फैला रहे हैं. इसीलिए इसे बचाने की जरूरत है. अभी भी अंग्रेज चले गए, लेकिन अंग्रेज की तरह ही राजनीति आरएसएस और भाजपा के लोग करते हैं।
आरएसएस सिर्फ अफवाह फैलाता है
तेज प्रताप ने कहा कि जंतर मंतर पर धरना पर कौन बैठते हैं. कोई बड़ा पूंजी पति तो नहीं बैठता है. किसान लोग बैठे थे और क्या हालत मोदी सरकार ने किया. उस दिन को भी याद कीजिए. वह लगातार अपने कार्यकर्ताओं को यह करने का प्रयास कर रहे थे कि भारतीय जनता पार्टी या आरएसएस के लोग सिर्फ अफवाह फैलाते हैं. नफरत फैलाते हैं और हमारा संगठन लोगों के बीच सामंजस बैठाएगा. सबको भाईचारा सिखाएगा. आज धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ का 10 साल हो गया है।
हमारी लड़ाई विचारों के खिलाफ है
तेज प्रताप ने कहा कि निश्चित तौर पर हमारी लड़ाई उस विचार के खिलाफ है जो समाज में नफरत फैलत हैं और इसको रोकना होगा. इसीलिए आप लोग मिलजुल कर समाज के सभी जाति, धर्म, वर्ग के लोगों को एकजुट रखने का काम कीजिए. यही कारण रहा कि हमने इस संगठन को बनाया है और जो नफरत फैलाने वाले लोग हैं. निश्चित तौर पर उसको जवाब दिया जाए. उन्होंने कहा कि ये कड़क ठंड भी है तो यह मोदी जी ही करवाए हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.