पटना से अयोध्या 1 घंटे में पहुंचेंगे राम भक्त, स्पाइसजेट आज से शुरू करेगा सीधी उड़ान

GridArt 20240201 132836062

बिहार के पटना एयरपोर्ट से अयोध्या जाने के लिए सीधी उड़ान आज से शुरू होने जा रही है. स्पाइसजेट की ये फलाइट मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को पटना से सीधे अयोध्या जाएगी. जहां जाकर भक्तजन रामलला का दर्शन कर सकेंगे. पटना से अयोध्या जाने वाली इस विमान का किराया 2699 रुपये रखा गया है।

पटना से अयोध्या के लिए फलाइट

आपको बता दें की स्पाइसजेट का यह विमान 90 सीटर विमान है और आज या पटना एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए जब उड़ान भरेगी तो स्थिति यह है कि सभी टिकट पूरी तरह से बुक है. यानी विमान में अब एक भी सीट खाली नहीं है. स्पाइसजेट के स्टेशन मैनेजर सैयद हसन के अनुसार स्पाइसजेट ने 20 जनवरी को इस विमान को चलाने की घोषणा की थी और 21 जनवरी से टिकट की बुकिंग शुरू हो गई थी।

“बहुत कम दिनों में अयोध्या जाने वाले टिकट की बुकिंग पूरी हो गई और सभी सीट फुल है. पटना एयरपोर्ट से यह विमान 2 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरेगी और अयोध्या एयरपोर्ट पर 3 बजकर 15 मिनट पर लैंड करेगी. फिलहाल ये विमान सप्ताह में चार दिन ही चलेगी”- सैयद हसन, स्टेशन मैनेजर, स्पाइसजेट

अयोध्या जाने वालों की है लंबी कतार

स्पाइसजेट की फलाइट मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को ही पटना से अयोध्या के लिए उड़ान भरेगी. अब देखना है कि जिस तरह से विमान के टिकट फुल हो रही है, कोई अन्य कंपनी अभी पटना अयोध्या के बीच हवाई सेवा शुरू करने का निर्णय लेती है या नहीं, क्योंकि अयोध्या जाने वाले यात्रियों की लंबी कतार पटना एयरपोर्ट पर देखी जा रही है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.