उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा में शामिल 52 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. बहराइच पुलिस ने इस मामले में दो मुकदमे और दर्ज किए हैं. हिस्ट्री खंगालने के लिए एक्स्ट्रा इंटेलिजेंस टीम लगायी गयी है तो वहीं उपद्रवियों के पिछले ट्रैक रिकॉर्ड को खंगालने के साथ उनके मुकदमों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. सीनियर अधिकारी दो शिफ्टों में 24 घंटे पल-पल की निगरानी कर रहे हैं. वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं. बहराइच हिंसा मामले में CO रूपेंद्र कुमार गौड़ सस्पेंड किए गए हैं.
लाइसेंसी बंदूक से ही हुई थी रामगोपाल की हत्या
बहराइच मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है. रामगोपाल की हत्या लाइसेंसी बंदूक से ही हुई थी. मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद ने अपनी लाइसेंसी सिंगर बैरल बंदूक से रामगोपाल के सीने में गोली मारी थी फिर उसके बाद अब्दुल हमीद के बेटों ने रामगोपाल पर हमला किया था. बहराइच हिंसा मामले में मुख्य आरोपी सलमान की तलाश में कई जगह पुलिस की छापेमारी जारी है. सलमान के नेपाल भागने का भी संभावना जताई जा रही है.
सीओ महसी रूपेंद्र गौड़ को हटाया
बहराइच में हालात काबू में आने के बाद अब कार्रवाई का दौर भी शुरू हो गया है. सीओ महसी रूपेंद्र गौड़ को हटाया गया है और रामपुर के सीओ रवी खोखर को बहराइच में चार्ज दिया गया. इससे पहले चौकी इंचार्ज महसी और एसओ हरदी को सस्पेंड किया गया था.
बहराइच में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बलों की निगाह
12 कंपनी PAC, 02 कंपनी DRPF , 01 कंपनी RAF और गोरखपुर ज़ोन की पुलिस फोर्स तैनात है. माहौल को बेहतर बनाने के लिए 04 आईपीएस, 02 एएसपी, 04 सीओ की तैनाती हुई है. प्रशासन और पुलिस ने जनता से अपील की है कि अफवाहों/भ्रामक खबरों से सावधान रहें.