अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो चुकी है। गर्भगृह में मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा-अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ गर्भगृह में कई अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोग राम मंदिर पहुंचे।
मंच पर बोले मोदी- पूरे देश में उत्साह बढ़ता ही जा रहा था
सीएम योगी और संघ प्रमुख मोहन भागवत के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए पूरे देश में उत्साह बढ़ता जा रहा था। पीएम मोदी ने कहा कि गुलामी की मानसिकता को तोड़कर यह राष्ट्र खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि हजारों साल के बाद भी आज के पल की चर्चा होगी।
पीएम मोदी ने कहा कि ये क्षण अलौकिक है, ये क्षण पवित्र है। पीएम ने कहा कि हम इतनी सदियों तक यह काम नहीं कर पाए, इसलिए आज यह सामान्य समय नहीं है। पीएम ने कहा कि कोर्ट ने न्याय की लाज रख ली। पीएम ने कहा कि मैं प्रभु राम से क्षमा चाहता हूं क्योंकि सदियों तक हम यह काम नहीं कर पाए।