Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शेखपुरा में कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली गयी राम कलश यात्रा, श्रद्धालुओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

GridArt 20240122 223626548 jpg

अयोध्या में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश भर में उत्साह का माहौल है. बिहार में भी अलग-अलग जगहों पर विभिन्न संगठनों द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में शेखपुरा में अरघौती मंदिर से लेकर नगर परिषद क्षेत्र के राम जानकी मंदिर तक भावय श्री राम कलश यात्रा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां इस शोभायात्रा में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही. पूरा शहर भगवामय दिखा।

चौराहों पर मौजूद रहे पुलिस कर्मी

वहीं, राम के जयकारों से पूरा शहर गूंजायमान रहा. इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे. कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर अधिकारी शहर के मुख्य चौक चौराहों पर मौजूद रहे. जिसमें एसडीएम, एडीएम, थाना अध्यक्ष व डीएसपी लगातार अलग-अलग चौक चौराहों परनकुड़ मौजूद रहे. इस दौरान सोशल मीडिया और अन्य अफवाहों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम बनाई थी. हालांकि श्री राम कलश यात्रा महोत्सव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।

महिलाओं की भारी भीड़

इसके साथ ही अन्य जगहों पर कार्यक्रम में भी कहीं से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई. इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संचालन कर्ता स्वामी प्रकाश आनंद महाराज सहित अन्य लोगों ने बताया कि अरघौती मंदिर से निकला यह कलश यात्रा गोल्डन चौक, बुधौली बाजार, लालबाग, कमिश्नरी बाजार होते हुए कटरा चौक पहुंचा, जिसके बाद सब्जी मंडी के होते हुए खांड पर स्थित श्री राम जानकी मंदिर के समीप जाकर समाप्त हो गया. इस दौरान भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ देखी गई।

राम जानकी मंदिर के समीप महाप्रसाद वितरण

इस दौरान राम जानकी मंदिर के समीप कलश यात्रा जाकर समाप्त हो गया. जहां महाप्रसाद वितरण का कार्य किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य बाजार चांदनी चौक से लेकर पटेल चौक तक घंटो जाम की स्थिति बनी रही. साथ ही मुख्य चौराहों पर पुलिस बल की भी नियुक्ति की गई. इसके साथ ही बायपास रोड स्थित गौशाला में भी छोटा सा राम जानकी मंदिर का उद्घाटन किया गया. वहीं, दीप उत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।