पाटलिपुत्र: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग शाम छह बजे समाप्त हो गई है. यहां 56.91 फीसदी मतदान हुआ. पाटलिपुत्र में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये थे।
2159 मतदान केंद्र बनाए गये: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के अंतर्गत आनेवाले सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 159 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ जरूरी दवाओं और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है. मतदान केंद्रों पर गर्मी से बचाव के लिए शेड लगाए गये हैं और पीने के पानी का भी प्रबंध किया गया है।
मतदाताओं की कुल संख्या: 2024 के लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से अपना मनपसंद उम्मीदवार चुनने के लिए कुल 20 लाख 50 हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. वैसे तो इस सीट से कुल 22 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन पिछले दो चुनावों की तरह इस बार भी मुख्य मुकाबला बीजेपी के रामकृपाल यादव और आरजेडी की मीसा भारती के बीच है।
सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. इसके लिए बिहार पुलिस, पैरा मिलिट्री फोर्स और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में 9 मॉडल बूथ तैयार किए गए हैं।
सभी 6 विधानसभा सीटों पर महागठबंधन का कब्जा: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा सीट है. सभी विधानसभा सीट महागठबंधन के कब्जे में है. दानापुर, मनेर और मसौढ़ी से आरजेडी के विधायक हैं तो फुलवारी शरीफ और पालीगंज पर सीपीआईएमएल का कब्जा है. विक्रम सीट कांग्रेस के पास है, हालांकि कांग्रेस विधायक अब बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं।
क्या लगेगी हैट्रिक ?: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर बीजेपी के रामकृपाल यादव और आरजेडी की मीसा भारती लगातार तीसरी बार आमने-सामने हैं. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बाजी रामकृपाल यादव के हाथ लगी है और अब रामकृपाल तीसरी बार जीत का दावा कर रहे हैं. प्रतिष्ठा की इस सीट पर रामकृपाल की जीत सुनिश्चित करने के लिए खुद पीएम मोदी भी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. इसके अलावा बीजेपी और जेडीयू के कई दिग्गजों ने रामकृपाल यादव के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. वहीं मीसा भारती की हार का सिलसिला तोड़ने के लिए लालू परिवार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सेहत अच्छी नहीं होने के बावजूद लालू प्रसाद ने मीसा भारती के लिए इस इलाके में रोड शो और जनसंपर्क किया।