Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्सव, जानें कौन-कौन खिलाड़ी पहुंचे अयोध्या

GridArt 20240122 115227791

आज का दिन किसी बड़े उत्सव से कम नहीं है। यह एक ऐसा उत्सव है, जिसे सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मनाई जा रही है। हिन्दू धर्म के लोग आज के दिन को हर साल किसी उत्सव की भांति मनाया करेंगे। श्रद्धालुओं को जिस पल का इंतजार करीब 500 साल से था, वह इंतजार आज खत्म हो गया है। भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के साक्ष्य बनने के लिए देशभर से बड़े-बड़े हस्ती अयोध्या पहुंच रहे हैं। इन हस्तियों में कई दिग्गज क्रिकेटरों का नाम भी शामिल है। चलिए आपको बताते हैं अभी तक कौन-कौन से खिलाड़ी अयोध्या पहुंच चुके हैं।

ये बड़े दिग्गज पहुंच चुके हैं अयोध्या

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देशभर में उत्सव मनाया जा रहा है। आज हिन्दुओं के लिए दूसरी दिवाली होने वाली है। आज के दिन लोग अपने-अपने घरों में दिए जलाकर खुशियां मनाने वाले हैं। इस उत्सव में शामिल होने के लिए भारत के कई बड़े खिलाड़ियों को निमंत्रण दिया गया था। इनमें से कई खिलाड़ी अयोध्या पहुंच भी गए हैं और राम मंदिर का भ्रमण कर रहे हैं। बता दें कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले अयोध्या पहुंच चुके हैं। इसके अलावा वेंकटेश प्रसाद भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंच चुके हैं।

रोहित और धोनी को भी मिला था निमंत्रण

भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा को भी इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन किसी आधिकारिक रूप से उन दोनों की अयोध्या पहुंचने की बात सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ वायरल वीडियो के आधार पर कहा जा रहा है कि कोहली भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। वहीं, साइना नेहवाल भी अयोध्या पहुंच गई हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, मिताली राज, हरमनप्रीत कौर के अलावा भी कई खिलाड़ियों को इसके लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन अभी तक दोनों ही दिग्गज अयोध्या नहीं पहुंचे हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.