भागलपुर में 30 एवं 31 मार्च को रामनवमी महोत्सव सह नववर्ष स्वदेशी मेला का होगा आयोजन : अर्जित शाश्वत चौबे

Arjit Shashwat ChoubeyArjit Shashwat Choubey

भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ अर्जित शाश्वत चौबे द्वारा भागलपुर के लाजपत पार्क में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 2082 एवं श्री रामनवमी के अवसर पर भव्य “रामनवमी महोत्सव सह नववर्ष स्वदेशी मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम” 30 एवं 31 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा।

IMG 20250326 WA0032IMG 20250326 WA0032

डॉ अर्जित चौबे ने बताया कि भारतीय नववर्ष आयोजन समिति जो कि श्री राम कर्मभूमि न्यास का प्रकल्प है उसके द्वारा भारतीय नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा एवं रामनवमी के शुभ अवसर पर सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम “रामनवमी महोत्सव” अंतर्गत “नववर्ष स्वदेशी मेला सह सांस्कृतिक संध्या” का आयोजन लाजपत पार्क में रविवार, दिनांक 30 मार्च 2025 एवं सोमवार दिनांक 31 मार्च 2025 को प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक करना तय हुआ है जिसमे रंगोली द्वारा विश्व कीर्तिमान भी बनाया जाएगा। पूर्व में भी न्यास द्वारा वर्ष 2022 में लाजपत पार्क में प्रभु श्री राम चंद्र जी का 5 लाख से अधिक रंगीन दीपक से छवि तैयार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था जिसका विमोचन बिहार के तत्कालीन केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे एवं बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया था, जो भागलपुर और बिहार के लिए गौरव की बात थी।

चौबे ने कहा कि उक्त कार्यक्रम में गणमान्य अतिथि के रूप में बिहार के मंत्रीगण, विधायक, संसद एवं विशिष्टजन आमंत्रित हैं। साथ ही कई क्षेत्रीय कलाकार एवं आम जनमानस भी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। स्थानीय कलाकारों द्वारा जमीन पर 20 हजार वर्गफुट में भगवान राम को उकेरा जाएगा जो लाखों दियों से सुसज्जित होगा। भागलपुर वासियों द्वारा भव्य आरती और स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या भी आयोजित है। साथ ही स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला, निबंध लेखन, रूप सज्जा, गायन, नृत्य आदि प्रतियोगिता भी दोनों दिन आयोजित की गई है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp