22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन, सीमा हैदर ने किया परिवार संग पैदल अयोध्या जाने का ऐलान

Seema Haidar Ayodhya

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। ऐसे में पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर भारत आई सीमा हैदर का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। सीमा ने रामलला के दर्शन को लेकर अपने दिल की बात बताई है।

एक इंटरव्यू के दौरान सीमा हैदर से पूछा गया कि ‘अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है। अगर आपको वहां जाने का निमंत्रण मिले तो क्या आप जाना पसंद करेंगी?’ इसपर सीमा ने कहा, ‘अयोध्या कौन जाना पसंद नहीं करेगा। लेकिन हमारी पूरी तैयारी है। मेरे भाई वकील एपी सिंह कह रहे थे कि हम लोग जरूर जाएंगे।’

सीमा ने आगे कहा, ‘हम अयोध्या जरूर जाएंगे और पैदल जाएंगे। मैं और मेरा पूरा परिवार पैदल जाएगा। हम परमिशन लेकर जाएंगे… और बहुत ही जल्द जाएंगे।’ गौरतलब है कि सीमा पीएम मोदी और सीएम योगी की जमकर तारीफ करती है। रक्षाबंधन के दिन उसने पीएम मोदी, आरएसएस प्रमुख समेत कई बड़े नेताओं को राखी भेजा था। वो पीएम मोदी और सीएम योगी को अपना बड़ा भाई कहती है।

बता दें कि अपने बच्चों को लेकर सीमा अवैध तरीके से पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा आई है। उसने बताया कि पबजी गेम खेलते हुए उसे सचिन मीणा से प्यार हो गया था। प्यार का परवाना ऐसा चढ़ा कि वो अपना घर छोड़कर सचिन के पास चली आई। सीमा का दावा है कि उसने अब हिंदू धर्म अपना लिया है। वो अपना नाम अब सीमा सचिन मीणा बताता है। बीते महीनों उसने राष्ट्रपति को दया याचिका दायर कर भारतीय नागरिकता की मांग भी की है। एटीएस समेत कई जांच एजेंसियां सीमा केस की तहकीकात कर रही हैं।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts