‘राम घर आएंगे..’ बोले तेज प्रताप यादव- ‘जब केंद्र में इंडिया गठबंधन का झंडा लहराएगा’

GridArt 20230805 190911674

साल 2024 शुरू हो गया है. भारतीयों और केंद्र सरकार के लिए जनवरी का महीना बहुत अहम है. 22 जनवरी को अयोध्या में बने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राम लला को विराजमान किया जाएगा. इससे पहले 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे में पीएम ने जन संबोधन के दौरान 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने के आह्वान किया. पीएम की इस बात पर बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव का बयान आया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने के आह्वान पर बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव का कहना है, “भगवान राम तभी घर आएंगे जब केंद्र में भारतीय गठबंधन का झंडा लहराएगा.INDIA अलायंस देश की विपक्षी पार्टियों को मिलाकर बनाया गया समूह है. इसका पूरा नाम Indian National Developmental Inclusive Alliance (भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन) है।

500 वर्षों से राम मंदिर का देश में इंतजार हो रहा है. तेजप्रताप यादव से जब पत्रकारों ने पूछा कि पीएम मोदी ने 140 करोड़ देश वासियों से 22 जनवरी को घरों में दीपोत्सव मनाने की अपील की है, जिसके जवाब में तेज प्रताप यादव ने इंडिया गठबंधन से जोड़ दिया और कह दिया कि भगवान श्री राम का आगमन तब होगा जब केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार होगी

तेजप्रताप का बयान ऐसे समय में आया है जब राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में राजनीतिक बहस छिड़ी हुई है. विपक्ष के नेता बीजेपी पर भगवान राम के नाम पर राजनीति का आरोप लगा रहे हैं. कई ऐसे नेता हैं जो इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत करना चाह रहे हैं लेकिन उन्हें निमंत्रण पत्र नहीं भेजा गया है. इसके अलावा निमंत्रण पत्र को लेकर भी बयानबाजी का दौर जारी है. बता दें कि राम मंदिर की तैयारियां अपने अंदिम दौर में है.

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.