Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

टीवी पर फिर से धूम मचाने आ रहा रामानंद सागर का पुराना रामायण, इस चैनल पर होगा प्रसारण

BySumit ZaaDav

जून 28, 2023
GridArt 20230628 091954719

रामायण पर आधारित फिल्म आदि पुरुष को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सुनवाई के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तो इतना तक कह दिया कि फिल्म निर्माताओं को हिंदू धर्म के धार्मिक ग्रंथों से इस तरह खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. अगर आमदनी की बात करें तो पहले सप्ताह में इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की लेकिन वहीं दूसरे और तीसरे सप्ताह में फिल्म की आमदनी फ्लॉप साबित हुई. एक नई बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि दूरदर्शन द्वारा निर्मित रामानंद सागर कृत रामायण काफिर से टीवी पर प्रसारण होने जा रहा है।

ताजा अपडेट के अनुसार आदिपुरुष फ़िल्म के विवाद के बीच, रामानंद सागर की पुरानी रामायण फिर से टीवी पर आएगी, शेमारू टीवी ने रामायण को 3 जुलाई से 7:30 बजे प्रसारित करने की घोषणा की।

1987-88 में सरकारी टेलीविजन चैनल दूरदर्शन (Doordarshan) पर प्रसारित होने वाला यह धारावाहिक रामायण को जनता की मांग के कारण कोरोना काल में 2020 के लॉकडाउन में दूरदर्शन पर आधिकारिक तौर पर दोबारा चलाया गया. अब आदिपुरुष विवाद (Adipurush Controversy) के बीच, निर्माता इसे वापस टीवी पर ला रहे हैं. मगर इस बार यह सीरियल दूरदर्शन पर नहीं बल्कि शेमारू टीवी पर टेलीकास्ट होगा. निर्माताओं के अनुसार यह रामायण 3 जुलाई से हर सोमवार से शनिवार शाम 7:30 बजे प्रसारित किया जाएगा. रामानंद सागर की इस रामायण में अरुण गोविल (Arun Govil) ने भगवान राम और दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhliya) ने सीता की भूमिका निभाई थी. जबकि अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) ने रावण और दारा सिंह (Dara Singh) ने हनुमान की भूमिका निभाई।

उल्लेखनीय है कि शेमारू टीवी फ्री टू एयर चैनल है. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगता है. एयरटेल (Airtel) और टाटा जैसे प्रोइवडर्स भी इस दिखाते हैं. आप चैक कर सकते हैं. एयरटेल शेमारू 133 और टाटा स्काई (Tata Sky) पर इसे 181 नंबर पर देखा जा सकता है. डिश टीवी (Dish TV) पर यह 172 नंबर पर उपलब्ध है. वीडियोकॉन (Videocon) पर 123, डेन पर 116 और डीडी (DD) फ्री डिश पर इसे 28 पर नंबर देखा जा सकता है. उल्लेखनीय है कि रामायण में काम करने वाले अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी ने आदिपुरुष की आलोचना की है. अरुण गोविल ने तो आदिपुरुष हॉलीवुड (Hollywood) की कार्टून फिल्म बताया।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading