रामभद्राचार्य v/s बाल संत : मंच पर हुई मर्यादा की लड़ाई ! वीडियो वायरल

20241024 211146

स्वामी रामभद्राचार्य महान संत हैं, उनके प्रवचन सुनने के लिए दूर से दूर से भक्त पहुंचते हैं । हालांकि बदलते दौर में जगह- जगह पांडाल लगाकर फर्जी संत प्रवचन करने लगे हैं। संतों के पांडालों में हो रही पैसों की बारिश को देख अब हर जाति- वर्ग के लोग प्रवचन करने लगे हैं। इसमें छोटे-छोटे बच्चे भी शुमार हो गए हैं। ‘बाल संत बाबा’ अभिनव अरोड़ा भी बड़ा पांडाल लगाकर मजमा लगाता है। सोशल मीडिया पर अभिनव अरोड़ा के वीडियो खूब वायरल होते हैं।

स्वामी रामभद्राचार्य हो गए नाराज

हाल ही में इस बच्चे की एक हरकत ने परम पूज्य जन्मांध स्वामी रामभद्राचार्य को नाराज कर दिया। दरअसल ये बच्चा स्वामी जी के साथ रील बनाने की कोशिश कर रहा था। शायद वह सोशल मीडिया के लिए यूजर खींचने वाला कंटेंट बनाने की कोशिश कर रहा था। अभिनव ने जैसे ही कहा- “राजा राम चंद्र भगवान की जय” का इसके बाद स्वामी भद्राचार्य ने दोहराया, “आप पहले नीचे जाओ। इनको कहो नीचे जाने के लिए। मर्यादा है मेरी।” (आप पहले नीचे जाएं। उसे नीचे जाने के लिए कहें। यह मेरी मर्यादा है)।अभिनव के पिता भी उसके साथ मौजूद थे।

मेरी भी मर्यादा है : स्वामी रामभद्राचार्य

10 वर्षीय स्वयंभू भक्त जिन्हें ‘बाल संत बाब’ कहा जाता है, वो कृष्ण की भक्ति और उनका प्रवचन करते हैं। अभिनव नाम का ये कथित संत अक्सर सार्वजनिक समारोहों और सोशल मीडिया पर आध्यात्मिक बातें करते हुए दिखते हैं। एक हालिया वीडियो में स्वामी रामभद्राचार्य एक मंच पर मौजूद थे, यहां दृष्टिहीन संत के साथ रील बनाने के लिए अभिनव अरोड़ा उनके निकट पहुंच गए थे। इसके बाद रामभद्राचार्य ने उन्हें नीचे जाने के लिए कहा, संत ने साफ किया कि उनकी एक मर्यादा है, वे इस तरह के व्यवहार को पसंद नहीं करते हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.