Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना में रामदास आठवले ने बता दिया, एनडीए वाशिंग पाउडर ऐसा है, बिहार में खेला होगा?

BySumit ZaaDav

जुलाई 30, 2023
GridArt 20230730 161738249

पटना: वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कई मुद्दों को लेकर शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को लेकर जो जानकारी मिल रही है उससे यह साफ होता है कि बिहार में भी जातीय गणना कराई जाए।

आयोग के रिपोर्ट में जो बात सामने आई है आरक्षण के लाभ का फैलाव अलग-अलग जातियों के लिए न्याय संगत नहीं है. 27 प्रतिशत आरक्षण अलग-अलग श्रेणी बनाने की बात कही है. सरकार के पास अलग-अलग जातियों की गणना और उनकी पूरी जानकारी नहीं रहेगी तो आरक्षण का लाभ सरकार कैसे देगी? रोहिणी आयोग की रिपोर्ट केंद्र सरकार जारी करे।

विजय कुमार चौधरी केंद्र सरकार से मांग की है कि जातिगत गणना कराए. जनगणना में भी देर हो रही है. देर क्यों हो रही है? यह बात समझ में नहीं आ रहा है. केंद्र सरकार जनगणना के दौरान ही जातीय गणना कराए. बिहार में जाति आधारित गणना न्यायालय के हस्तक्षेप के कारण रुकी हुई है।

वहीं, सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि एयरपोर्ट और केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए जमीन बिहार सरकार नहीं दे रही है. इस पर उन्होंने कहा कि पूर्णिया में हमने जमीन दी, लेकिन क्या हुआ? बिहटा में जमीन दी गई, क्या हुआ? उनके आरोपों में कोई दम नहीं है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *