Ramlala Pran Pratishtha: संजय राऊत का BJP पर बड़ा हमला, बोले- 22 जनवरी के बाद श्रीराम को भी बनाया जाएगा प्रत्याशी

IMG 7580 jpeg

22 जनवरी वह ऐतिहासिक तारीख है जिसका सपना हर राम भक्त अर्सों से देख रहा है. अयोध्या में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भव्य रूप से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसी बीच महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राऊत ने बड़ा बयान दिया है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संजय राऊत ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी के बाद भारतीय जनता पार्टी श्रीराम को प्रत्याशी बना देगी.

वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले इंडी गठबंधन को लेकर भी शिवसेना यूबीटी नेता ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें हैं. बीते शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ बैठक हुई जिसमें यह लगभग तय कर किया गया है कि एनसीपी किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस दौरान बैठक में जयंत पाटिल और जीतेंद्र अव्हाड शामिल रहे.

सहयोगी दलों के बीच मतभेद या नहीं?
इसके अलावा, लोकसभा सीटों को लेकर मतभेद की अटकलों के बीच संजय राऊत ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. किसी भी पार्टी से मतभेद नहीं है. तीनों दलों में अच्छा तालमेल है. जनता दल यूनाइटेड नीतीश कुमार के नाम पर चलती है. यह उनकी पार्टी है और नीतीश कुमार बताएंगे क्या करना है. इसके अलावा, प्रकाश आंबेडकर के साथ भी बात चल रही है.

मेरिट के नाम पर हो सकता है सीटों का बंटवारा
संजय राऊत का कहना है कि तीनों पार्टी का सूत्र हैं और के लिए पार्टियों में मेरिट पर सीटों का बंटवारा होगा. इंडिया गठबंधन में देश में मेरिट पर सीट का बंटवारा होगा. महाराष्ट्र में कांग्रेस के पास एक भी लोकसभा सांसद नहीं