भागलपुर में BA की इंटरनल परीक्षा में धुआंधार नकल, फोन से कॉल करके हल किया पेपर, तस्वीरें वायरल

exammechori 20122024165154 2012f 1734693714 775

भागलपुर : बिहार में भागलपुर के नवगछिया स्थित बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज में इंटरनल परीक्षा चल रही है. इस परीक्षा में बीए सेमेस्टर-1 के 1500 छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं. परीक्षा के दौरान नकल के कई मामले सामने आए हैं.

नकल की तस्वीरें सामने आईं

गुरुवार को हिंदी की परीक्षा थी, जिसमें छात्र-छात्राएं नकल करते हुए देखे गए. कुछ छात्र गेस पेपर से नकल कर रहे थे, तो कुछ अपने साथी की कॉपी देखकर उत्तर लिखते दिखे. जिनके पास गेस पेपर नहीं था, वे मोबाइल से दूसरों को फोन करके सवालों के उत्तर लिखते हुए पाए गए.

कॉलेज प्रिंसिपल का बयान 

कॉलेज के प्रिंसिपल, नईमुद्दीन ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि परीक्षा में किसी प्रकार की नकल नहीं हो रही है और सब कुछ सही चल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि अधिक संख्या में छात्रों के कारण एक बेंच पर चार से पांच छात्रों को बैठाया गया था, लेकिन नकल की कोई घटना नहीं घटी है.

विश्वविद्यालय का बयान 

तिलकामांझी विश्वविद्यालय के कंट्रोलर कृष्ण कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से ली जाने वाली परीक्षा खत्म हो चुकी है. अब इंटरनल परीक्षा कॉलेज की जिम्मेदारी है. यदि ऐसी घटनाएं हो रही हैं तो इसका पूरा जिम्मा कॉलेज पर है और ऐसा नहीं होना चाहिए.

“परीक्षा समाप्त हो चुकी है. वैसे भी इंटरनल परीक्षा कॉलेज की जिम्मेदारी है. यदि ऐसी घटनाए होती हैं तो इसका जिम्मा कॉलेज पर होता है. ऐसा नहीं होना चाहिए.”- कृष्ण कुमार, कंट्रोलर, तिलका मांझी विश्वविद्यालय

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.