Ranbir Kapoor Summoned In Mahadev Gaming App Case: कभी जूस बेचने वाले शख्स की वजह से Ranbir Kapoor को मिला ED का समन, Mahadev App से जुड़ी है कहानी

GridArt 20231005 100132616

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा भेजे गए समन के बाद उनके सामने मुश्किल खड़ी हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर कपूर को भेजे गए समन का संबंध ‘महादेव गेमिंग-बेटिंग केस’ से है. रणबीर को ED ने 6 अक्टबूर को पूछताछ के लिए बुलाया है।

केवल रणबीर कपूर ही नहीं बल्कि इस लिस्ट में 15-20 बॉलीवुड सेलेब्स के नाम हैं, ये सभी ईडी के निशाने पर हैं. इस लिस्ट में आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, नेगा कक्कड़, भारती सिंह, एली अवराम, सनी लियोनी, भाग्यश्री, पल्कित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा और कृष्णा अभिषेक का नाम भी शामिल है।

Mahadev App से जुड़ा है मामला

Mahadev Betting App के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल महादेव हैं. सौरभ चंद्राकर हाल ही में अपनी शादी को लेकर चर्चा में आए थे. बताया जा रहा है कि दुबई में आयोजित अपनी शादी में चंद्राकर ने पानी की तरह पैसा बहाया था. बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियां भी इस शादी के लिए दुबई गए थे. सौरभ चंद्राकर की शादी फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात में हुई थी. जहां उन्होंने शादी पर 200 करोड़ से ज्यादा का खर्च किये थे. इस आलीशान शादी का वीडियो भारतीय एजेंसियों के हाथ लगा है. शादी में परफॉर्म करने के लिए गए सभी सेलेब्स अब ईडी के निशाने पर हैं।

कौन है सौरभ चंद्राकार?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर पहले भिलाई में जूस की दुकान चलाते थे. समय के साथ उन्होंने अपनी पहचान बढ़ाई और कुछ राजनीतिज्ञों की मदद से सट्टे के धंधे में उतार गए. अपनी काली कमाई को सफेद बनाने के लिए चंद्राकार ने महादेव ऐप बनाया और इसके गेमिंग से जुड़े होने का दावा किया गया।

अपनी शादी पर पानी की तरह बहाया था पैसा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सौरभ चंद्राकर ने अपनी शादी में परिवार वालों को नागपुर से यूएई तक ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लिए थे. शादी के लिए वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर आदि को मुंबई से बुलाया गया था. अब बताया जा रहा है कि इन सबका पेमेंट कैश में किया गया था, जिसके डिजिटल सबूत ईडी ने जुटाए हैं. इनके अनुसार, योगेश पोपट की मेसर्स आर-1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपये पहुंचाए गए थे और 42 करोड़ रुपये होटल की बुकिंग के लिए नकद भुगतान किया गया था।

महादेवऐप के प्रमोटर इसे गेमिंग ऐप बताते हैं लेकिन जांच एजेंसी को शक था कि इस एप के माध्यम से सट्टेबाजी का धंधा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इसमें कई रसूखदारों ने अपना पैसा लगाया है. इस एप में अंडरवर्ल्ड का पैसा लगे होने का भी शक है।

क्या है महादेव ऐप?

महादेव ऐप सट्टा ऐप को गेमिंग ऐप का नाम दिया गया. इस ऐप के दो प्रमोटर हैं सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल महादेव. चंद्राकार ने अपनी शादी में बॉलीवुड के कुछ बड़े सितारे बुलाए थे. जिस वजह से अब बॉलीवुड के करीब 17 कलाकार ईडी के निशाने पर हैं. इसमें रणबीर कपूर के आलावा टाइगर श्राफ, नेहा कक्कड़, सनी लियोनी, राहत फतेह अली खान के नाम भी शामिल होने की बात कही जा रही है. ईडी की छापेमारी में महादेव ऐप से संबंधित 417 करोड़ की अवैध रकम बरामद हुए हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts