रांची। एंटी करप्शन ब्यूरो ने रांची सदर के सीओ मुंशी राम को 37 हजार घूस लेते गुरुवार को रंगेहाथ उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया। इसके बाद जब एसीबी की टीम सीओ के मोरहाबादी स्थित पुष्पांजलि अपार्टमेंट के फ्लैट में छापेमारी की तब वहां से 11.42 लाख नकद मिले।
शिकायतकर्ता ने एसीबी रांची को आवेदन देकर शिकायत की थी कि उनकी पत्नी के नाम से अपर चुटिया, सरदार गली भट्ठी टोली में एक जमीन है। उसके सीमांकन के लिए एसडीओ के आदेश के बाद सदर सीओ मुंशी राम ने सरकारी सीमांकन फीस जमा करने का आदेश दिया था पर दो बार फीस जमा करने के बाद भी सीमांकन नहीं हुआ। इधर, 27 दिसंबर 2024 को दोपहर 2.20 बजे मुंशी राम ने सीमांकन के एवज में 50 हजार रिश्वत मांगी। मामला 37 हजार में तय हुआ था।