रानी बनी SDM, बोलीं – मंजिल बड़ी हो तो सफर आसान नहीं होता

20231102 125615

Patna :- बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में डीएस कॉलेज रामनगर निवासी गुलाबचंद मंडल की बिटिया रानी कुमारी ने 57वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन कर दिया है. वह बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित हो गई है. एसडीएम के रूप में चयनित होने पर परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है. रानी के पिता गुलाबचंद मंडल उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुरेठा के प्रधानाध्यापक है और मां गृहणी है.

रानी कुमारी ने बताया कि सफर बहुत कठिन था. मंजिल बड़ी हो तो सफर आसान नहीं होता है. लेकिन परिश्रम और मेहनत के कारण आज उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. कटिहार स्थित घर से ही उन्होंने इसकी तैयारी की थी. कोरोना काल के बाद उन्होंने इसकी तैयारी शुरू की थी. सेल्फ स्टडी और यूट्यूब से देखकर उन्होंने अपनी तैयारी पूरी की. इसके बाद एनसीईआरटी के बुक को पढ़ा और कुछ दोस्तों ने भी उनकी तैयारी में मदद की

 

रानी ने कहा कि उन्हें जहां भी ड्यूटी मिलेगी तो प्रशासनिक अधिकारी के रूप में वह बेहतर कार्य करने का प्रयास करेगी. साथ ही उन्होंने कहा शिक्षा के क्षेत्र के साथ महिलाओं को आगे बढ़ाने का वह प्रयास करूंगी. उन्होंने इसका श्रेय अपने पिता और परिवार वालों को दिया है. उन्होंने कहा कि उनके पिता का काफी सपोर्ट मिला. जिसके कारण आज उन्हें इसका फल मिला है. साथ ही उन्होंने अपने गुरु जनों को भी धन्यवाद दिया.

Satyavrat Singh: I am satyavrat Singh news reporter of vob from Munger Bihar.