Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रणजी : बिहार की टीम 143 रन पर ही सिमटी

ByKumar Aditya

अक्टूबर 27, 2024
Bihar ranji84 1729963147775 jpg

पटना। पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में शनिवार को बिहार और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी मैच का आगाज हो गया है। बिहार टीम टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी। सरमन निग्रोध की अर्द्धशतकीय पारी (60 रन) के बावजूद ट्रॉफी के पहले मैच की पहली पारी में पूरी टीम 55.5 ओवर में 143 रन पर सिमट गई। खेल समाप्त होने तक कर्नाटक की टीम बिना विकेट खोकर 16 रन बना लिए हैं।

कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज निकिन जोसे और एसएस सतारी क्रमश 11 और 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं। बिहार टीम की शुरुआत खराब रही। बिहार की पारी की शुरुआत वैभव सूर्यवंशी और सरमन निग्रोध ने की। वैभव ने चौके के साथ पारी की शुरुआत की पर वे कौशिक के बॉल पर एलबीडब्ल्यू होकर आउट हो गए। इसके बाद आए बाबुल ने 4 रन बनाए। वह विजय कुमार वयस्क की गेंद खेल नहीं पाए और मोहसिन खान को कैच थमा बैठे।