राजस्व कार्यों के निष्पादन के आधार पर सभी 38 जिलों की रैंकिंग जारी, बांका अव्वल तो भागलपुर नीचे

LandLand

पटना: बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने एडीएम कोर्ट तथा भूमि सुधार उपसमहर्ता कोर्ट में हुए राजस्व कार्यों के निष्पादन के आधार पर सभी 38 जिलों की रैंकिंग जारी की है, जिसमें बांका पहले स्थान पर है।

शेखपुरा और जहानाबाद जिले टॉप तीन में बरकरार

विभाग की ओर से प्रदान की जा रही सेवाओं में गुणात्मक सुधार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश और विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी 38 जिलों में राजस्व संबंधी कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही है। एडीएम कोर्ट में कार्य निष्पादन के आधार पर नवंबर माह की जारी रैंकिंग में बांका, शेखपुरा और जहानाबाद जिले टॉप तीन में बरकरार हैं। इसका आधार म्युटेशन तथ्य परिमार्जन प्लस के आवेदनों का निष्पादन, आधार सीडिंग, अभियान बसेरा 2, अंचल कार्यालयों का निरीक्षण इत्यादि है। इस रैंकिंग में टॉप टेन में पहले स्थान पर आए बांका को 100 में 66.72, शेखपुरा को 63.34, जहानाबाद को 59.99 अंक मिले हैं। पूर्णिया 59.10 अंक लाकर 11 वें स्थान से इस माह चौथे स्थान पर पहुंच गया है। मधुबनी चौथे से पांचवे स्थान पर ,वहीं जहानाबाद छठे स्थान पर बरकरार है। सीतामढ़ी पांचवें से सातवें पर तो नालंदा और मुजफ्फरपुर ने लंबी छलांग लगाकर 18वें से आठवें स्थान और 25 वें से नौवें पर जगह बनाई है। वहीं मधेपुरा इस माह आठवें से दसवें स्थान पर पहुंच गया है।

टॉप 10 के बाद के जिले

11 वें स्थान पर किशनगंज, 12 वें स्थान पर मुंगेर, 13 वें स्थान पर सिवान, 14 वें स्थान पर सुपौल, 15 वें स्थान पर कैमूर, 16 वें स्थान पर कटिहार, 17 वें स्थान पर दरभंगा, 18 वें स्थान पर खगड़िया, 19 वें स्थान पर पश्चिमी चंपारण और 20 वें स्थान पर वैशाली है। 21 वें स्थान पर पूर्वी चंपारण, 22 वें स्थान पर नवादा, 23 वें स्थान पर सारण, 24 वें स्थान पर बक्सर, 25 वें स्थान पर अररिया, 26 वें स्थान पर गोपालगंज, 27 वें स्थान पर रोहतास, 28 वें स्थान पर भोजपुर, 29 वें स्थान पर बेगूसराय और 30 वें स्थान पर समस्तीपुर है। पटना 31 वें , शिवहर 32 वें, अरवल 33 वें, जमुई 34 वें, गया 35 वें, सहरसा 36 वें, लखीसराय 37 वें और भागलपुर 38 वें स्थान पर है।

वहीं, भूमि सुधार उप समाहर्ता कोर्ट में हुई कार्य प्रगति के आधार पर मुंगेर का तारापुर, जो अक्टूबर माह में तीसरे स्थान पर था, इस माह पहले स्थान पर पहुंच गया है। इस रैंकिंग में मुंगेर के तारापुर को 78.34 अंक के साथ पहला, बांका को 75.84 अंक के साथ दूसरा और सुपौल के निर्मली को 72.38 अंक के साथ तीसरा स्थान मिला है। तारापुर ने अक्टूबर के मुकाबले इस माह तीसरा से पहला तो निर्मली ने चौथे से तीसरे स्थान पर छलांग लगाई है। दरभंगा सदर 16 वें स्थान से इस मास चौथे स्थान पर पहुंच गया है। शेखपुरा पहले स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। छठे स्थान पर समस्तीपुर का पटोरी, सातवें स्थान पर रोहतास का बिक्रमगंज, आठवें स्थान पर जहानाबाद, नौवें स्थान पर वैशाली का महुआ और दसवें स्थान पर बेगूसराय है।

टॉप 10 के बाद के अनुमंडल

11 वें स्थान पर सीतामढ़ी का बेलसंड, 12 वें स्थान पर कैमूर का भभुआ, 13 वें स्थान पर गोपालगंज का हथुआ, 14 वें स्थान पर पूर्णिया का बनमनखी, 15 वें स्थान पर भोजपुर का पीरो, 16 वें स्थान पर बेगूसराय का तेघड़ा, 17 वें स्थान पर पश्चिमी चंपारण का बगहा, 18 वें स्थान पर वैशाली का हाजीपुर, 19 वें स्थान पर सहरसा का सिमरी बख्तियारपुर और बीसवें स्थान पर समस्तीपुर का रोसड़ा अनुमंडल है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts
whatsapp