मुसीबत में फंसे रैपर और सिंगर ‘Badshah’, जानिए क्या है पूरा मामला?
फेमस रैपर और सिंगर ‘बादशाह’ मुसीबत में फंसे हुए नज़र आ रहें हैं, दरअसल बादशाह के खिलाफ एक मीडिया कंपनी ने मामला दर्ज कराया है। कंपनी का आरोप है कि बादशाह ने उनके साथ किए गए करार के तहत तय फीस का भुगतान नहीं किया। यह मामला बादशाह के लोकप्रिय गाने “बवाल” से जुड़ा हुआ है, जिसके निर्माण और प्रचार के लिए कंपनी के साथ करार हुआ था। कंपनी का कहना है कि उसने गाने की निर्माण प्रक्रिया और प्रचार-प्रसार के लिए जरूरी सभी सेवाएं दीं, लेकिन बादशाह ने इसके बाद भी भुगतान नहीं किया।
झूठे आश्वासन का आरोप
कंपनी का दावा है कि वह बार-बार बादशाह से संपर्क करती रही, लेकिन रैपर ने केवल झूठे आश्वासन दिए और कोई भी भुगतान नहीं किया। इसके अलावा, भुगतान की डेडलाइन को भी टालते रहे। इस गाने में बादशाह के साथ अमित उचाना भी नजर आए थे, और यह गाना बहुत ही पॉपुलर हुआ। बादशाह के निजी चैनल पर रिलीज होने के बाद इस गाने को यूट्यूब पर 15 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं।
पिछले साल भी कानूनी मुसीबत में फंसे थे बादशाह
यह पहला मौका नहीं है जब बादशाह को कानूनी मुसीबत का सामना करना पड़ा हो। पिछले साल, उन्हें फेयरप्ले ऑनलाइन सट्टेबाजी एप को बढ़ावा देने के मामले में महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सेल के सामने पेश होना पड़ा था। यह मामला भी काफी सुर्खियों में था और बादशाह को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था।
बवाल गाने में बादशाह की भूमिका
“बवाल” गाने में बादशाह और अमित उचाना की जोड़ी ने काफी ध्यान आकर्षित किया। गाने के प्रचार के लिए कंपनी ने काफी मेहनत की और खर्च किया, जिसके बाद बादशाह की ब्रांड इमेज को भी बढ़ावा मिला। कंपनी का कहना है कि उनकी सेवाओं ने बादशाह की सार्वजनिक प्रतिष्ठा को बढ़ाया और उनकी पहचान को और मजबूत किया।
इंडियन आइडल में जज की भूमिका
बादशाह इन दिनों इंडियन आइडल 15 में जज की भूमिका निभा रहे हैं। वे फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं और उन्होंने कई बड़ी फिल्मों के गानों को आवाज दी है। उन्होंने “हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया”, “बजरंगी भाईजान”, “सुल्तान”, “वीरे दी वेडिंग”, और “जवान” जैसी फिल्मों में भी गाने गाए हैं। बादशाह की आवाज और उनका संगीत भारतीय संगीत प्रेमियों के बीच बहुत पॉपुलर है।