शाहरुख खान से मिलने पहुंचे थे रैपर बादशाह, सलमान खान को देख रह गए दंग

GridArt 20230717 113915868

मशहूर रैपर बादशाह ने हाल ही में उस समय को याद किया जब उन्होंने बॉलीवुड के दो सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान से मुलाकात की थी। उस वक्त दोनों एक्टर्स का पांच साल चला विवाद खत्म ही हुआ था।

शाहरुख-सलमान एक साथ

रैपर ने खुलासा किया कि उनके मैनेजर ने उनसे कहा था कि शाहरुख उनसे मिलना चाहते हैं। जब वह वहां पहुंचे तो उन्होंने सलमान को शाहरुख के साथ पाया। दोनों एक-दूसरे के साथ अपने किस्से शेयर करने में बिजी थे। बादशाह ने कहा मैं शाहरुख खान और सलमान खान से एक अवॉर्ड शो के बैकस्टेज पर मिला था। मुझे लगता है कि जाहिर तौर पर उनका अभी-अभी पैच-अप हुआ था। मुझे याद है कि मेरे मैनेजर ने मुझसे कहा था, ‘शाहरुख सर आपको बुला रहे हैं। मैं उनसे मिलने गया, सलमान सर भी वहां थे।”

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में आए थे नजर

बादशाह ने बताया वे आपस में बातें कर रहे थे। मैं वहीं खड़ा उन्हें देख रहा था। बाद में खाना परोसा गया और उन्होंने मुझे बिरयानी खिलाई। वे एक-दूसरे के साथ किस्से शेयर कर रहे थे और मैं उन्हें सुन रहा था। फिर मुझे जाना पड़ा। कैटरीना कैफ की जन्मदिन की पार्टी में 2008 में एक घटना के बाद शाहरुख और सलमान खान के बीच मनमुटाव सामने आया था। 2013 में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में ये दोनों खान एक बार फिर से साथ नजर आए थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.