तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के घोषित किया उम्मीदवार, लालू-तेजस्वी ने इस युवा नेता के नाम पर लगाई मुहर

tejaswi yadav

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से राजद ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के निर्देशानुसार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की सहमति से गोपी किशन को तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से राजद उम्मीदवार बनाया गया है. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने रविवार को बताया यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने उनकी उम्मीदवारी की जानकारी दी. गोपी किशन पिता केदारनाथ प्रसाद है.

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जेडीयू के नवनिर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर एमएलसी हुआ करते थे. उनके लोकसभा चुनाव में सीतामढ़ी से जीत के बाद तिरहुत स्नातक कोटे की यह सीट खाली हुई है. पिछले 22 साल से तिरहुत स्नातक सीट पर जेडीयू का कब्जा रहा है. जदयू ने इस उपचुनाव के लिए पार्टी प्रवक्ता अभिषेक झा को एनडीए समर्थित उम्मीदवार बनाया है. अब झा की टक्कर राजद के  गोपी किशन से होगी.

लोकसभा चुनाव के बाद अब तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में फिर से एनडीए की जीत सुनिश्चित करने को लेकर पिछले कुछ समय से जदयू ने इलाके में कई कार्यक्रम किए हैं. वहीं अब राजद की ओर से अधिकारिक उम्मीदवार की घोषणा हो जाने से चुनावी जंग के रोचक होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि जल्द ही यहां चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके बाद दोनों ओर से चुनाव प्रचार में तेजी देखने को मिलेगी. जदयू अपनी इस परम्परागत सीट पर कब्जा रखना चाहेगी तो राजद यहाँ इतिहास रचना चाहती है.

Recent Posts