Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस विश्नोई गैंग का हाथ होने की आशंका

राजस्थान में चुनावी नतीजे सामने आने के बाद बड़ी वारदात हुई है। राजधानी जयपुर में बाइक सवार बदमाशों ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद सियासी गलियारे से लेकर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी श्याम नगर जनपथ स्थित घर में बैठकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे। जिन लोगों के साथ गोगामेड़ी बैठे थे उसी में से एक युवक ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी। इसके बाद वहां मौजूद दूसरे युवक ने भी पिस्टल निकाल लिया और गोगामेड़ी के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए।

चार गोलियां लगने के बाद गोगामेड़ी अचेत हो गए। घायल सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के बड़े अधिकारी मामले के छानबीन में जुट गए हैं।

PhotoCollage 20231205 203541947

गोलीबारी की इस घटना के वक्त गोगामेड़ी के साथ मौजूद अजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अपराधियों की पहचान के लिए श्याम नगर पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। अभी तक किसी भी गैंग ने घटना की जिम्मेवारी नहीं ली है हालांकि घटना के पीछे लॉरेंस विश्नोई गैंग का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *