Bihar

‘रावण’ ने भी ‘वेष’ बदलकर सीता माता का हरण किया था, तेजस्वी यादव को लेकर ऐसा क्यों कहा जा रहा…?

तेजस्वी यादव ने ‘माई बहिन मान योजना’ शुरू करने की घोषणा की है. उन्होंने दरभंगा में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो ‘माई-बहिन मान योजना’ शुरू की जाएगी, जिसके तहत महिलाओं के उत्थान के लिए प्रति माह 2,500 रुपए दिए जाएंगे. इस चुनावी घोषणा के बाद सत्ता पक्ष लालू परिवार पर एक बार फिर से हमलावर हो गया है. एनडीए ने कहा है कि जब सीता माता का हरण करना था तो रावण वेष बदलकर गया था और सीता का हरण किया था.आज के नेता भी जनता को झांसा देने के लिए वेष बदल रहे हैं, लेकिन जनता सब समझ रही है. लालू-राबड़ी राज को भूली नहीं है.

तेजस्वी पर जोरदार प्रहार….

एनडीए की सहयोगी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने सीता हरण की चर्चा छेड़ दी. उन्होंने कहा कि जब रावण माता सीता का हरण करने निकला, तो उसने अपना रूप बदल लिया था. रावण ने भिक्षुक के वेष में सीता का हरण किया था. उसके बाद क्या हुआ था, हर कोई जानता है. हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव विदेश दौर से थकाम मिटाकर आए हैं. अब बिहार दौरे पर निकले हैं. आपकी हकीकत और फसाने दोनों को जनता जानती है. लालू-राबड़ी राज में जो खेल हुआ, वो हर लोग जानते हैं. आप माय-बहिन सम्मान योजना लागू करेंगे…? अभी तो आपके पिता जी ने महिलाओं को लेकर क्या बयान दिया है…? पहले अपने पिताजी से माफी तो मंगवा दीजिए.

रावण ने भी वेष बदलकर सीता का हरण किया था…

हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि आपके माता-पिता के राज में नरसंहारों का वो दौर था,जिसे याद कर लोग सिहर उठते हैं. तमाम व्यपारियों को प्रताड़ित कर बिहार से भगा दिया गया. आपके दोनों मामा की वजह से बिहार की कितनी बदनामी हुई, .यह हर कोई जानता है. आपके पिताजी ने पलायन का खेल शुरू किया. आप माय-बहिन मान योजना क्या लाएँगे ? आप सत्ता में आएंगे तो मां-बहन को सड़क पर निकलना मिश्लिक कर देंगे. रावण ने भी ऐसा किया था. जब सीता का हरण करना था वो वेष बदल कर गया था. वह भिक्षुक बन कर गया था. फिर देखिए उसने क्या किया था. ऐसे में बिहार की जनता आपके जाल में फंसने वाली नहीं है. आपके इर्द-गिर्द कैसे लोग रहते हैं, यह हर कोई जानता है. आपके इस घोषणाओं से बिहार की जनता पर कोई असर होने वाला नहीं है.

 


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी