पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान सहित 20 जगहों पर होगा रावण दहन, सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट

GridArt 20231024 133114796

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में विजयदशमी के दिन रावण का वध किया जाएगा, जिसको लेकर तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बता दें कि यहां हर साल भव्य तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है।

इस बार रावण 70 फीट उंचा बनाया गया है, वहीं कुंभकरण 65 फिट और मेघनाथ 60 फिट का है. कार्यक्रम संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने तमाम तरह की तैयारियों का जायजा लिया।

बता दें कि पटना में गांधी मैदान के अलावा लगभग 20 जगहों पर विजयदशमी के दिन रावण दहन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाता हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन के अलावा कई विभागों का पूर्ण योगदान होता है. इस वर्ष भी जिला प्रशासन ने रावण दहन कार्यक्रम की पूरी तैयारियों की ब्रीफिंग की, जिसमें पटना जिलाधिकारी, एसएसपी पटना, नगर आयुक्त, सिविल सर्जन समेत संबंधित अधिकारी और दशहरा कमिटी के सदस्य शामिल थे।

दरअसल इस वर्ष भीड़ की बढ़ती संभावना को देखते हुए आयोजकों द्वारा 70 फीट का रावण, 65 फीट का कुंभकरण और 60 फीट का मेघनाथ बनाया गया है, जिससे दूर के दर्शक भी आराम से आतिशबाजी का लुत्फ उठा सकेंगे. बहरहाल हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सूबे के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.