आज धू-धूकर जलेगा रावण, जानें गांधी मैदान में आम लोगों की कब होगी एंट्री?

IMG 5359 jpeg

दशहरा का पावन त्यौहार पूरे देश में बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. आज पटना के गांधी मैदान में विजयादशमी के मौके पर लगातार 69वां वर्ष है जब धू-धूकर रावण जलता नजर आएगा. इससे पहले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि बनकर आएंगे और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर कार्यक्रम के उद्घाटन करता होंगे.

80 फीट के रावण का दहन: रावण दहन को देखने के लिए गांधी मैदान में लाखों लोगों का जुटान होगा. जिसे नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. इस बार गांधी मैदान में पुतलों की ऊंचाई 10 फीट बढ़ाई गई है. इस साल रावण 80 फीट, कुंभकरण 75 फीट और मेघनाद 70 फीट का बनाया गया है. बीच में रावण है और रावण के दोनों तरफ कुंभकरण और मेघनाथ हैं.

हनुमान लगाएंगे सोने की लंका में आग: शाम 5:00 बजे गांधी मैदान में भगवान राम की सेना पहुंचेगी. इसके लिए नागाबाबा ठाकुरबाड़ी से 4:00 बजे भगवान राम के सेना की शोभा यात्रा निकलेगी. शोभा यात्रा गेट नंबर 1 से एंट्री करेगी इसके बाद गांधी मैदान में उत्तर की तरफ तैयार किए गए दो मंजिला सोने की लंका और अशोक वाटिका में वानर सेना उत्पाद मचाएगी. हनुमान पूरी लंका में आग लगाएंगे और इसके बाद रावण दहन कार्यक्रम की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस दौरान आवाज वाले रंग-बिरंगे आसमान में पटाखे फटेंगे. इसके अगले दिन 13 अक्टूबर को नागाबाबा ठाकुरबाड़ी में भरत मिलाप होगा. साथ ही राजा रामचंद्र का राजतिलक होगा.

सुरक्षा को लेकर 4 सेक्टर में मजिस्ट्रेट की तैनाती:रावण दहन कार्यक्रम को लेकर पटना जिला प्रशासन की ओर से पूरे गांधी मैदान को 4 सेक्टर में बांटकर वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में सभी व्यवस्था की गई है. अस्थायी थाना, तीन नियंत्रण कक्ष और 13 वाच टावर से पूरे परिसर पर नजर रखी जाएगी. बाइक दस्ता लगातार भ्रमणशील रहेगा. 03 क्यूआरटी सक्रिय रहेगा. 136 एलईडी मेटल लाइट, 229 पोल लाइट और 20 हाईमास्ट लाइट से गांधी मैदान एवं उसके चारों ओर प्रकाश की उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा 128 सीसीटीवी कैमरे से पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग होगी.

इस गेट से जाएंगे आम लोग: सुरक्षा के दृष्टिकोण से आज शनिवार को गांधी मैदान दोपहर 12:00 बजे तक आम लोगों के प्रवेश के लिए पूरी तरह बंद है. ऐसे में मॉर्निंग वॉक बंद रहेगा. दोपहर 12:00 गांधी मैदान के सभी गेट खोल दिए जाएंगे. आम जनता गेट संख्या 4,5,6,7,8,10 और 12 से प्रवेश कर सकेगी. गेट नंबर 11 रिज़र्व स्थिति में प्रशासन के लिए है जबकि गेट नंबर 1, 2 और 3 विशिष्ट लोगों के प्रवेश के लिए और गेट नंबर 13 मीडिया कर्मी के प्रवेश के लिए है.