Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

श्रीराम की भक्ति में डूबे Ravi Kishan, 500 से ज्यादा डांसर्स के साथ शूट हुआ ‘अयोध्या के श्रीराम’

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 28, 2023
GridArt 20231028 114402640

रवि किशन सिनेमा की दुनिया के वह सितारे हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा से लेकर भोजपुरी जगत तक कई फिल्मों में काम किया है। रवि किशन भोजपुरी अभिनेता के साथ-साथ गोरखपुर से सांसद भी हैं। उनकी अदाकारी करने के स्टाइल के करोड़ों फैंस हैं। रवि किशन ने हर तरह के रोल में अपना टैलेंट साबित किया है। यही वजह है कि सिनेमाई दुनिया में जब भी रवि किशन सामने आए, उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस हमेशा तैयार रहे। हाल ही में अभिनेता ने म्यूजिक वीडियो अयोध्या के श्रीराम की शूटिंग की है, जिसको करने के बाद वह काफी खुश नजर आए। इस गाने का फिल्मांकम गोरखपुर में काफी बड़े स्तर पर किया गया है।

500 से ज्यादा डांसर्स

रवि किशन के इस गाने को गोरखपुर के राजघाट में बड़े स्तर पर फिल्माया गया है। जिसमें डांस निर्देशक रिक्की गुप्ता के निर्देशन में मेगास्टार रवि किशन के साथ 500 से भी ज्यादा बैकग्राउंड डांसर इस प्रोजेक्ट में परफॉर्मेंस दे रहे थे। इतने बड़े स्तर पर एक वीडियो सॉन्ग को फिल्माने के अनुभव को शेयर करते हुए रिक्की गुप्ता ने बताया कि उन्हें रवि किशन को इस भक्तिमय गीत पर नृत्य कराकर काफी मजा आया। वहीं रवि किशन एक ऐसे अभिनेता हैं, जो किसी भी तरह के डांसिंग स्टेप को आसानी से फॉलो कर लेते हैं।

https://www.instagram.com/madhav_s_rajput/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e3f11211-5633-4eb9-b196-1c4011cde3b9&ig_mid=826BF004-312D-4A99-B172-9C629B7B8C0C

किसने गाया है यह गाना

दरअसल इस गाने के मेकर्स चाहते हैं कि जनवरी में अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्धाटन होना है और इससे पहले इसकी शूटिंग और बाकी काम पूरा हो जाए। बता दें कि श्री मोंक्स एंटरटेंटमेंट के बैनर तले इस म्यूजिक वीडियो को बनाया गया है। वहीं इसके बोल लिखे हैं मीनाक्षी एसआर ने। इसमें म्यूजिक औ आवाज दी है माधव एस राजपूत ने। इसके प्रोडक्शन हेड अखिलेश राय हैं और सिनेमेटोग्राफर शकील रेहान खान हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *