नई दिल्ली भगदड़ में हुई मौतों पर रविशंकर ने जताया शोक, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

IMG 1053IMG 1053

बिहार में पटना साहिब के भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ से हुई मौतों पर शोक जताया है।

रविशंकर प्रसाद ने रविवार को अपने शोक संदेश में कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस हृदयविदारक घटना में जिन निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस कठिन समय में धैर्य और संबल दें।”

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं और प्रशासन से आग्रह करते हैं कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए। इस कठिन घड़ी में वह पीड़ित परिवारों के साथ हैं।

whatsapp