भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बने रविचंद्रन अश्विन, 12 विकेट लेते ही लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

GridArt 20230715 113218276

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच अब समाप्त हो गया है। इसमें भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक पारी और 141 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की है। इस जीत के हीरो रविचंद्रन अश्विन रहे जिन्होंने मैच में कहर बरपाते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी और कुल 12 विकेट झटके। इसी के साथ वे भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इसके अलावा भी कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।

डोमिनिका टेस्ट में अश्विन ने इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम

– रविचंद्रन अश्विन के इंटरनेशनल क्रिकेट में 709 विकेट हो गए हैं। इस तरह से उन्होंने पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने 707 विकेट लिए थे। अनिल कुंबले 953 विकेट लेकर टॉप पर हैं। वहीं अश्विन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं।

– 36 साल के आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 8वीं बार 10 विकेट लिए. इस तरह से उन्होंने पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले की बराबरी भी कर ली है। उन्होंने भी भारत की ओर से सबसे अधिक 8 बार ऐसा किया था।

– रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए दोनों पारियों में पांच विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं।

– टेस्ट मैच में सबसे अधिक बार 12 या उससे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में अश्विन संयुक्त रूप से पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 6ठीं बार अपने करियर में ऐसा कर श्रीलंका के लीजेंड गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन की बराबरी की।

– अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में हरभजन सिंह को पछाड़ दिया है। जिनके नाम 5 बार ये कारनामा दर्ज है।

– आर अश्विन ने मैच में 156 रन देकर 12 विकेट लिए। यह वेस्टइंडीज में किसी भी विदेशी स्पिनर का बेस्ट प्रदर्शन है। इससे पहले पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने 2011 में 111 रन देकर 11 विकेट लिए थे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.